नवजात शिशुओं का शव मिलने से मचा हड़कंप
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के हाटा स्थानीय नगर के गौरी बाजार चौराहे के समीप शनिवार को सुबह में नहर के पास 3 नवजात शिशुओं का शव मिलने से हड़कंप मच गया शव को देखकर लग रहा था कि किसी ने उसके जन्म लेते ही उसे मौत देने जैसा जघन्य अपराध किया है। शिशु के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सड़क पर इस शिशु को कौन छोड़ कर गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि नहर के किनारे से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों का शव देखा और उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी अभी इस बात का पता नहीं चल सका है। कि शिशु को कब और किसने फेंका है। पुलिस ने कहा कि वे आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही नगर में स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है। जिससे इस मामले में ज्यादा जानकारी हासिल हो सके।आज के इस युग में भी कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है। की मां ने ही अपने नवजात बच्चों को हाटा में स्थित गौरी चौराहे के समीप नहर के पास छोड़कर मौके से फरार हो गई होगी।
Comments
Post a Comment