कल राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा

एम. ए. हक
गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों दौरान कोविड के नियमो का पालन  करना होगा आवश्यक-एडीएम
कुशीनगर: दिनांक 25 जनवरी 2022 को अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों में कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 06 बजे धार्मिक स्थलो पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी सभी सरकारी भवनो पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा, तत पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा, प्रातः 09.30 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण 10.00 बजे किया जायेगा, जो कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए विद्यालयों पर कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे। 11.00 बजे जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/उनके आश्रितों को उनके घर जाकर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा सम्मानित किया जाएगा । अपरान्ह 2.00 बजे जनपद के सभी शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा किया जाएगा, तथा साफ सफाई व प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे सभी नगर पलिका परिषद, नगर पंचायतो, ब्लाको, ग्राम पंचायतो में सफाई, झण्डारोहण एवं प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी शहर एवं नगरो के चैराहो पर स्थिति लगी मूर्तियो की सफाई एवं 25 व 26 जनवरी को देश भक्ती गीतो को बजाया जायेगा तथा सभी सरकारी कार्यालयो, भवनो एवं शहर के समस्त विद्यालयों के भवनो पर 25 एवं 26 जनवरी को प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन