जनता की दरकार, उत्तर प्रदेश को चाहिए भय मुक्त सरकार
एम. ए. हक
विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान अपने चरम पर है. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को घेरने का सिलसिला लगातार जारी है. पार्टियों के सोशल मीडिया कमांडर कुछ इस तरह एक्टिव हैं कि राजनीतिक विश्लेषक भी सटीक अंदाजा लगा पाने में असफल हैं. जहां एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, वर्तमान सरकार को भेदभाव और रोजगार के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा कर, जनता की पहली पसंद बनने का दावा कर रही हैं, वहीं योगी आदित्यनाथ व बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारक, विगत 5 वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए, सपा के गुंडाराज से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाने की बात कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने स्वदेसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू के जरिये विरोधियों पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो शेयर करते हुए कू किया "फर्क साफ है. अखिलेश सरकार में व्याप्त भय और योगी सरकार में स्थापित शांति व्यवस्था से उत्तर प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है." इस वीडियो में एक न्यूज़ चैनल द्वारा आम लोगों से उनकी राय ली गई है, जिसमें जनता के उस डर को दिखाया गया है जो योगी सरकार के जाने के बाद पैदा होगा. लोगों को भय है कि यदि गलती से अखिलेश दुबारा कुर्सी पर बैठे तो गुंडाराज वापस आ जायेगा.
फर्क साफ है। अखिलेश सरकार में व्याप्त भय और योगी सरकार में स्थापित शांति व्यवस्था से उत्तर प्रदेश की जनता भली भांति परिचित है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को नए उत्तर प्रदेश की प्रगति की मिसाल देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आज एक कू कर प्रदेश को पलायन और दंगों से मुक्त सरकार देने के संकल्प की बात की. उन्होंने आज सुबह एक कू किया, "नए उत्तर प्रदेश की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है."
कैराना पलायन का मास्टर माइंड नाहिद हसन ’महापुरुष’ है- समाजवादी पार्टी #सपा_मतलब_गुंडागर्दी
स्थिति साफ है, प्रदेश को भय मुक्त सरकार की दरकार है, जिस प्रकार गुंडे, बदमाशों को प्रदेश के बाहर या सलाखों के पीछे डालने का काम योगी सरकार ने किया है, जनता को उम्मीद है, सरकार का यह काम उसे प्रदेश में एक बार फिर अपनी सत्ता बनाने का मौका देगा. हालाँकि यूपी की जंग में कांग्रेस और बसपा भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं
आएगी बीजेपी ही
Comments
Post a Comment