बाजार करने गए युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी युवक ने दी थाने को तहरीर
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना खड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा बरवा रतनपुर में बाजार करने गए एक ब्यक्ति की मोटर साइकिल गयी चोरी आप को बतादें कि बरवा रतनपुर खां टोला निवासी रहमतुल्लाह पुत्र सद्दी ने खड्डा थाने को तहरीर देकर अवगत कराया कि प्रार्थी का पुत्र इरशाद दिनांक 27 जनवरी 2022 को शाम 5: 30 बजे बरवा रतनपुर बाजार में मोटर साइकिल से बाजार करने गया था कि अपनी मोटर साइकिल मिट कटर दुकान के सामने खड़ी कर बाजार करने लगा बाजार कर वापस आने पर देखा कि मोटर साइकिल वहां पर मौजूद नहीं है। जबकि मौके पर काफी छान बिन की गयी लेकिन मोटर साइकिल नहीं मिली जबकि यह मोटर साइकिल हीरो डिलक्स U P 56 , AA 8011 जिसका रजिस्ट्रेशन पुत्र बंधु सबाना खातून पुत्री मुख्तार अंसारी के नाम है। जो आरिफ अंसारी की पत्नी के नाम से है। जब मोटर साइकिल काफी ढुँढने के बावजूद नहीं मिला तो प्रार्थी ने थाना खड्डा पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
Comments
Post a Comment