चुनावी सभाओं हेतु चयनित स्थल में हुआ परिवर्तन

एम. ए. हक
विधान सभा कुशीनगर के बरवा फॉर्म के स्थान पर बुद्ध इंटर कॉलेज का क्रीडांगन हुआ चयनित
कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2022 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि विधान सभा 333 कुशीनगर के पूर्व निर्धारित चुनावी सभा स्थल जो बरवा फॉर्म, बरवा जंगल था उसे आंशिक संशोधन करते हुए अब क्रीङागन बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त दो सभा स्थल दु0ज0कु0टेकुआटार नया बाजार ) खेल का मैदान, व उ0 प्र0 संस्कृति विभाग भूमि (मैत्रेय परियोजना स्थल अनरुद्धवा पूर्व से निर्धारित स्थल पर ही होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन