वेड इपार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर ने कई ग्राम सभाओं में गणतंत्र दिवस के मौके पर जल योजना की दिया जानकारी

एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद में आज कई जगहों पर 26 जनवरी 2022 को 73 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जल जीवन मिशन नमामि गंगे हर घर नल हर घर जल योजना अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत वेड इपार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर के टीम लीडर V N पाठक समन्यक दीनदयाल पांडेय, धनंजय सिंह, मन्नान, सहजादे, आदि के द्वारा ग्राम पंचायत नहर छपरा सहित कई ग्राम सभाओं में झण्डा रोहन के अवसर पे जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेय जल का महत्व एवम रख रखाव बेकार पानी की उचित निकासी जल जनित बीमारियों के बारे में कोविट गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान एवं सभी पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन