युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं में मास्क व चाकलेट वितरण किये
एम. ए. हक
बेटे भाग्य से लेकिन बेटियां सौभाग्य से प्राप्त होती है: कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर: सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर व भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजेन्द्र नगर पश्चिमी तुरहाबारी मोहल्ले मे होनहार बेटियों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य परक राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान होनहार बालिकाओं मे कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क वितरण किये तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कि बधाई देते हुए सभी बच्चियों को चाकलेट भेंट किये राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनमानस में चेतना हेतु उपस्थित बालिकाओं ने युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ बेटियों के अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पचाओ,बेटी-बेटा एक-समान, कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो आदि का पोस्टर लेकर जन-जागरूकता संदेश देते हुए नारा लगाये.
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मात्र याद करने व मनाने से ही हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी समाप्त नहीं जाती है, इसका उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बहुत अधिक है,यह बालिकाओं व समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करता है। समाज में बेटी बेटा में अन्तर को लेकर पनप रही कुरितियों व भ्रांतियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है,बेटियों को भी समाज में एक समान बेटे कि तरह अधिकार मिलना चाहिए. सशक्त राष्ट्र के निर्माण में पुरुषों कि भांति महिलाओं का भी समान रूप से अधिकार है.नारियों का सम्मान समाज व देश कि मान प्रतिष्ठा में सर्वोपरी है, बेटियां आज के समय में सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें रही है और सभी कार्यों मे आगे भी है तो परिवार वालों को और हौसला बढ़ाना चाहिए बेटे भाग्य से तो बेटियां सौभाग्य से प्राप्त होती है,हम सबको हमारी बेटियों पर गर्व होना चाहिए और बेटा बेटी एक समान तभी बढ़ेगा हिन्दुस्तान का सदैव मन में धारणा होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment