बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था का चतुर्थ वार्षिकोत्सव संपन्न
एम. ए. हक
अनवरत निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु अग्रसर रहेगा बाबा रैनाथ संस्था:रजत मिश्रा
गोरखपुर: उपेक्षित एवं असहाय नौनिहालों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में सतत् प्रयासरत एवं दृढ़ संकल्पित बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था का चतुर्थ वार्षिकोत्सव दिनांक20 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को स्कालर पब्लिक स्कूल जागेश्वर पासी चौक हुमायूंपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, संस्था कि संरक्षक डा. रेखा रानी मिश्रा, संस्था संचालक रजत मिश्र, युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय तथा स्कालर्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद कुमार जायसवाल ने मां सरस्वती व बाबा रैनाथ जी कि प्रतिमा समक्ष धूप द्वीप प्रज्जविलत व पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किये कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कि गयीं और बेहतर प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्था की संरक्षक डा.रेखा रानी मिश्रा ने कहा की मानव जीवन का सर्वोच्च पुण्य शिक्षा देना ही हैं और आज के शैक्षिक व्यवसायिकरण के दौर में निशुल्क शिक्षा मुहैया कराना सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। मुख्य अतिथि राहुल श्रीवास्तव ने कहा की स्वामी विवेकानन्द जी के अच्छे संस्कार, गुरु गोरखनाथ व बाबा रैनाथ ब्रह्म महाराज जी के अच्छे विचार व कलाम साहब के अच्छे व्यवहार का दृढ़ ध्येय ही इस संस्था के कार्यों की मूल धारणा हैं।कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे आनंद कुमार जायसवाल जी तथा संस्था सहयोगी युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा की जब जब कोरोना जैसी आसुरी शक्तियों ने शैक्षिक व्यवस्था की धारा प्रतिकूल की हैं,तब तब विकट परिस्थितियों में रजत मिश्र जैसे युवा का सराहनीय क़दम समाज में एक नई किरण को जागृत करने का साहसिक कार्य किया
संचालक रजत मिश्र ने बताया की कोरोना काल में सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए स्थानीय स्तर पर निःशुल्क शिक्षा पाठशाला का सफलता पूर्वक संचालन किया गया तथा इसके अनवरत क्रियान्वयन हेतु संस्था सदैव अग्रसर रहती है।
कार्यक्रम का संचालन कुंदन,आस्था व सोनम ने किया।इस दौरान अभय राव राजपूत, विक्रमादित्य नारायण सिंह, विपुल त्रिपाठी, उत्कर्ष मिश्र, अनुराग पांडेय,पवन त्रिपाठी,सुधीर गुप्ता,अमित पटेल, आलोक शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, तृप्ति शर्मा,रमन श्रीवास्तव,पन्ने लाल कुशवाहा,रवि पटेल उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment