भाजपा ने सपा पर बोला हमला, तो पीस पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना
एम. ए. हक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब डेढ़ सप्ताह का ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे अब उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में सिर्फ उत्तर प्रदेश को ठगने का ही काम किया था तब यूपी मे माफियाओं और अपराधियों का बोल बाला था उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गन्ना की बात करती है। और अखिलेश सिर्फ जिन्ना की बात करते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर पोस्ट किया,
“सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपाई गुंडों ने चुनाव तक के लिए
सर पर लाल टोपी,
जेब में जालीदार टोपी,
2022 में सपा हो साफ़ जायेगी।
#मोदीजी_की_चौपाल”
सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी और सपाई गुंडों ने चुनाव तक के लिए सर पर लाल टोपी, जेब में जालीदार टोपी, 2022 में सपा हो जायेगी साफ़, #मोदीजी की चौपाल
पीस पार्टी का भाजपा पर निशाना
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इ. शादाब चौहान ने सोशल मीडिया ऐप कू पर पोस्ट कर कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, किसान, महिला सुरक्षा एवं शोषित वर्ग की राजनीतिक हिस्सेदारी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ जिन्ना और पाकिस्तान के इश्क में डूबकर सिर्फ उन्हीं की बात करने में लगे हैं। भाजपा जीती तो जश्न पाकिस्तान में मनेगा, भाजपा का स्टार प्रचारक वही है।
हम शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, किसान, महिला सुरक्षा एवं शोषित वर्ग की राजनीतिक हिस्सेदारी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन @myogiadityanath जिन्ना & #पाकिस्तान के इश्क में डूबकर सिर्फ उन्हीं की बात करने में लगे हैं। BJP जीती तो जशन पाकिस्तान में मनेगा, @BJP4UP का स्टार प्रचारक वही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा।
Comments
Post a Comment