कुशीनगर में बड़ा हादसा, अचानक स्‍लैब टूटने से कुएं में गिरे 22 लोग, नौ बच्‍चों समेत 13 की मौत

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा हादसा एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अचानक स्‍लैब टूटने से उस पर खड़े करीब 22 लोग कुएं में गिर गए इनमें दो महिलाओं और नौ बच्‍चों समेत 13 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है। कि हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के नौरंगिया के स्कूल टोला के रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की गुरुवार को शादी तय है। बुधवार की रात हल्‍दी की रस्‍म निभाई जा रही थी परिवार और पास-पड़ोस की महिलाएं गांव के कुएं पर मटकोड़ करने गई थीं इस दौरान कई बच्‍चे भी उनके साथ थे मटकोड़ का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ बताया जा रहा है। कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कुएं की जगत और उस पर रखे स्‍लैब पर चढ़ गए ज्‍यादा भार पड़ने से अचानक से स्‍लैब टूट गया स्‍लैब पर खड़े बच्‍चे और महिलाएं कुएं में गिर गईं हादसे में मरने वाले बच्‍चों की उम्र 5 से 15 साल बतायी जा रही है। दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में कुछ लोग घायल हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुची कई थानों की फोर्स राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार