पडरौना विधानसभा में AIMIM के जन सभा मे उमड़ा जनसैलाब

      सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष 
समय 04:10 बजे मंछा छापर हेलीकॉप्टर से उतरे
     प्रत्यासी जावेद साहब व पार्टी कार्यकर्ता
एक झलक - जनसभा में उमड़ी लोगो की तात
एम. ए. हक
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर असुद्दीन ओवैसी साहब हेलीकॉप्टर से 4:10 बजे पहुचे पडरौना विधानसभा के मंछा छापर जनसभा में।
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुशीनगर में दो जगह सभा को किये सम्बोधित।
AIMIM के सभा मे कई लोगों ने दूसरी पार्टी छोड़ कर पतंग का थामा दावन।
कुशीनगर: जनपद के विधानसभा 330 पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत मंछा छापर नेहरू इंटर मीडिएट कॉलेज के ग्राउंड में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की विशाल जनसभा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जन सभा को संबोधित करते हुए
हक व हकूक की बाते कहे और कहे की मजबूरी में नही मजबूती के लिए वोट करे पडरौना विधानसभा के विकास के लिए पतंग पर बटन दबाकर जावेद साहब को जिताकर लखनऊ भेजने की अपील किये लाखो लोगो की हुजूम लगी रही लाखो लोगो की नारो की गूंज से राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी साहब गदगद हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन