मतदाता जन जागरूकता संदेश अभियान चला रहे गोरखपुर के युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय

एम. ए. हक
घर घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे: कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर: मतदाता जन जागरूकता संदेश अभियान के तहत गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने *बी एन किड्स अकेडमी जूनियर हाईस्कूल स्कूल* के छात्रों व अध्यापकों के बीच पहुंचे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान उपस्थित स्कूल के बच्चों में मतदान जागरूकता संदेश से परिचय कराया,तथा उनको अपने परिवार रिस्तेदारों व आस-पास  के बड़े बुढ़े व जवानों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. स्कूल में जूनियर तक के सैकड़ों बच्चों ने मतदान जागरूकता पर्चा व हैण्ड पोस्टर लेकर समाज में मतदान करने के लिए जनमानस में संदेश देने हेतु संकल्प लिए मतदान है। महादान को समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने लोकतंत्र के लिए हितकर बताया तथा राष्ट्र के विकास व उत्थान में सहयोगी बनने कि सीख दिये। युवा समाजसेवी ने छात्रों को अपने परिवार द्वारा मतदान करने के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्लोगन का प्रयोग किया जिसमे *आपका मतदान लोकतंत्र कि जान।
छोड़ो अपने सारे काम चलो पहले करें मतदान
घर घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे
ऐसे दर्जनों नारे लगाकर बच्चों को मतदाता जागरूकता संचार बनाने का कार्य किये. मतदाता जागरूकता संदेश के दौरान स्कूल कि प्रबंधक व प्रधानाचार्या संगीता त्रिपाठी,सत्येन्द्र कुमार,सुधा शैगल, सारिका पाण्डेय,रंजना चौबे,सुचन्द्रा त्रिपाठी एवं नेहा चौबे आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन