विश्व शांति के लिए ग्रामीणों द्वारा हवन यज्ञ का किया गया आयोजन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा सागर गोसाइ मे महायज्ञ का किया जा रहा है आयोजन जिसमे 501 कन्या द्वारा सागर गोसाइ से चल कर बगही कुटी से जल भरा गया इस अवसर पर ग्राम सभा के लोगो ने यज्ञ की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि हवन यज्ञ का आध्यात्मिक ही नहीं, वैज्ञानिक महत्व भी है। यज्ञ के द्वारा जो शक्तिशाली तत्व वायुमंडल में फैलाए जाते हैं, उनसे हवा में घूमते हुए असंख्य रोग-कीटाणु सहज ही नष्ट हो जाते हैं। साधारण रोगों एवं महामारी से बचने का यज्ञ एक सामूहिक उपाय है इस यज्ञ मे प्रमोद कुमार मधेसिया सूर्यभान राव आशीष जनार्दन रामस्वरूप राजेंद्र राव मनोज दुर्गा गुप्ता अशोक सहित समस्त ग्रामीण रहे मौजूद।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन