मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा चखनी भोज छपरा टोला नौगावा के प्राथमिक विद्यालय के छात्रा छात्राएं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर चले रैली में छात्राएं देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता का नारा लगाते हुए कई ग्राम जगहों भ्रमण किए विद्यालय के अध्यापक ने कहा कि सबसे बड़ा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, बूथ तक जाना है, हमने यही ठाना है। भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान। सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते। छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक सहित तमाम संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहीं।
Comments
Post a Comment