चंपारण के लाल ने किया कमाल
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
सकीबुल ने जिले का किया नाम रोशन
बिहार: पूर्वी चंपारण मोतिहारी के रहने वाले सकीबुल गणी ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास बनाया बिहार टीम की तरफ से खेलते हुए सकीबुल ने मिजोरम के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी मैच में ही तिहरा शतक लगाया 387 गेंदों पर 341 रन बनाए यह कारनामा आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था सकिबुल के इस प्रदर्शन से पूरे चंपारण में खुशी की लहर है और चंपारण वासियों के लिए गर्व की बात है।
Comments
Post a Comment