मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल डीएम ने दिए जांच के आदेश

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है। इस बीच कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए सरकार के दावे की पहली दिन ही पोल खुल गयी।मोतिहारी में प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के एक घण्टे पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र देखने के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर व शहर में भीड़ उमड़ गयी। वायरल प्रश्नपत्र के जवाब का फोटोस्टेट लेकर परिजन परीक्षार्थियों तक पहुंचाते नजर आए। वही कुछ लोग इसे अफवाह बताकर इसपर ध्यान नहीं दिए। जबकि प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने पर प्रथम वायरल प्रश्नपत्र सही पाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच टीम का गठन किया बताते चलें की इंटर की परीक्षा के प्रथम दिन गाड़ी की लाइट जलाकर परीक्षा होने की अभी जांच चल रही थी कि दूसरा मामला मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटा पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। समय से पूर्व होने के कारण प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों तक पहुँच गया। वायरल प्रश्नपत्र सही पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आखिर जब प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षक के उपस्थिति में खुलती है तो समय के पूर्व मार्केट में कैसे पहुँच गया। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमिटी के गठन किया है मोतिहारी सदर एसडीओ ने सदर अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण होने का दवा किया है। उन्होंने बताया कि वायरल प्रश्नपत्र प्रशासन को 8.53 बजे मिला तबतक परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में बिठाया जा चुका था वायरल प्रश्नपत्र में 16 प्रश्न थे। जांच में इसे सही पाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र वायरल होने ही जांच साइबर सेल सहित कई स्तर से किया जा रहा है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन