ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे जो समाज में निराश्रित, असहाय और जरूरतमन्दों के उत्थान के प्रति गंभीर हो-

एम. ए. हक
रोटरी क्लब कुशीनगर की बैठक में लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई
कुशीनगर: समाज का हर वर्ग विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को अपनी अपनी कसौटी पर कस रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने को तैयार हैं। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर ने बुधवार कुशीनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान के लिए जनमानस से अपील की। सभी रोटेरियन एक बात पर सहमत दिखे कि बिना किसी भेदभाव के रोजगार का सृजन करने वाले, ईमानदार, शिक्षित और सर्व सुलभ को ही अपना रहनुमा चुनेंगे इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद व क्षेत्रवाद से उठकर सर्वसमाज की भलाई और लोकतंत्र की रक्षा करने वाले को ही विधायक चुनेंगे अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने कहा कि शहर और गाँव के विकास के साथ आने वाली प्रमुख समस्याओं के साथ-साथ आम आदमी के जीवन की मुश्किलों को आसान करने वाले जनप्रतिनिधि को ही चुनना सही होगा कार्यक्रम का संचालन रोटरी के सचिव वाहिद अली ने करते हुए कहा कि ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे जो समाज में निराश्रित, असहाय और जरूरतमन्दों के उत्थान के प्रति गंभीर हो। देश और समाज के प्रतिभावान युवकों और खिलाड़ियों को उचित सम्मान व स्थान दिलाने हेतु गम्भीरता पूर्वक प्रयास करे। ऐसे संस्थानों को सुविधाएं मुहैया कराने हेतु शासकीय स्तर पर प्रयास करे जो सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हों इस बैठक में क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष सदरे आलम, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ सुनील सिंह, निदेशक दिनेश कुमार यादव, अंकित गर्ग, अरुण वर्मा, अंकुर तुलस्यान एवं सौरभ जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार