कुर्मी पट्टी में अज्ञात लोगों द्वारा मारा गया नीलगाय मौके से मोटरसाइकिल बरामद

नित्यानंद यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर कुर्मी पट्टी के नौका टोला में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा नीलगाय को मारा गया है। जिस पर ग्रामीणों द्वारा 112 पर पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पुलिस बल पहुंच कर नीलगाय को अपने कब्जे में ले लिया तथा गन्ने के खेत से पुलिस बल द्वारा UP 57 AF 4930 नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। मारने वाले संदिग्ध लोगों की जांच एवं ग्रामीणों से पूछताछ किया तथा थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया गिरिजेश कुमार उपाध्याय से जब दूरभाष पर इस विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे फोर्स द्वारा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। तथा दोषियों पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया की कभी भी इस तरह की घटना होती है। तो पुलिस बल को सूचित करें मौके पर कां सूरज कुमार कां गणेश निषाद हेड कां अरविंद गिरी  हे का अमित शर्मा कां अमित कुमार यादव का विनोद यादव का अमित सिंह एवं ग्रामीण पवन मिश्रा लक्ष्मी नारायण यादव सुभाष राजभर बबलू राजभर कुबेर मिश्रा सूरज चौहान तीरथ  यादव  विनोद सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन