बिक्रमा यादव को भारी मतों से जिताने के लिये ओमप्रकाश राजभर, संजय सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य् ने जनता से की अपील

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
ओमप्रकाश राजभर संजय सिंह चौहान स्वामी प्रसाद मौर्य् का बिशुनपुरा के मनसा छापर में हुआ आगमन मंच के माध्यम से बिक्रमा यादव को भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता से की अपील 
कुशीनगर: जनपद के विकासखंड बिशनपुरा के मनसा छापर के नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज मैैैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कानून व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त होना विकास की पहली शर्त होती है। योगी सरकार बड़ी बड़ी दावा करती है। की मेरी सरकार मे गुण्डे माफिया ,दुबक गये और मेरी सरकार मे जनता खुशहाल है।  लेकिन जनता भी सच्चाई जान रही है। कि इस सरकार में हमें लालच देकर हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। लेकिन इस बार जनता ने ठान लिया है। कि उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश यादव की सरकार लानी है। और जनता अपना पूरा समर्थन अखिलेश यादव को कर रही है। पूर्व कैबीनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने संबोधन में कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान की ऐसी पार्टी है जो  जो एक दूसरे की एकता को तोड़ने का काम करती है। और इस सरकार में दलितों और पिछड़ों का कोई भी उद्धार नहीं होता है। बस इस सरकार में हवा हवाई बात की जाती है। जबकि सच्चाई है कि सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ है सबिधान के साथ इस सरकार मे खिलवाड़ किया जा रहा है। और आरक्षण खत्म करने में लगी है। लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे संजय सिंह चौहान ने कहां की भाजपा जो कहती है। उसे करके दिखाती नहीं है। केवल वादा बस करती है। इस सरकार में जनता चारों तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। और इस सरकार में जनता भूखे मर रही है। और अपने मंच के माध्यम से बीजेपी के नेता केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं। जब भी इनको केवल अपनी सीट की लालच पड़ी है। जनता की कोई भी फिक्र नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन