हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षा 24 मार्च 2022 से प्रारंभ
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 15 मार्च 2022 को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षा जो दिनांक 24 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल 2022 को समाप्त होने वाली है। के सफल संचालन हेतु प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता मे वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन हुआ
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में एन0 आई0 सी0 के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल व अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा जुड़े बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव ने नकल व पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराए जाने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया परिवहन विभाग से बसों को समयनुसार संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए, स्वास्थ्य विभाग से परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन, विद्युत विभाग से परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले व आधे घंटे बाद किसी भी स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो यह सुनिश्चित करने को कहा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के बाबत भी किसी भी प्रकार के अफवाह को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र में कहीं भी कुछ गड़बड़ी होने पर सख्ती बरती जाए नगरीय क्षेत्र के केंद्र में संबंधित टाउन एरिया, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया जाए परीक्षा केंद्र व आसपास टॉयलेट साफ सुथरा हो ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ के माध्यम से सफाई कर्मचारियों द्वारा आसपास समस्त टॉयलेट की विशेष सफाई प्रतिदिन करवाई जाए इस क्रम में जनपद कुशीनगर में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 172 है। जनपद स्तर पर 05 अतिसंवेदनशील और 09 संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं।हाई स्कूल परीक्षार्थियों की संख्या 61808 ( बालक-33155, बालिका- 28653), इंटरमीडिएट परीक्षार्थी 44755(बालक-22881, बालिका-21874) कुल परीक्षार्थी 106563 हैं जिसमें 56036 बालक एवं 50527 बालिकाएं शामिल है।*
जनपद कुशीनगर के परीक्षा केंद्रों को 06 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। समस्त परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा 01 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर में बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। नकल विहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर में 05 सचल दलों का गठन कर लिया गया है। समस्त परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी।
Comments
Post a Comment