उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद कुशीनगर के समस्त अभ्यर्थियों के अंतिम लेखा प्रस्तुतीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 9 अप्रैल 2022
एम. ए. हक
अंतिम लेखा प्रस्तुतीकरण के पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण फैसिलिटेशन कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च 2022 को होगा
कुशीनगर: दिनांक 25 मार्च 2022 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद कुशीनगर निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त अभ्यर्थियों के अंतिम लेखा के प्रस्तुतीकरण के पहले ततसंबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण फैसिलिटेशन कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में अवगत कराना है कि निर्वाचन व्यय लेखे को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 09 अप्रैल 2022 है। उन्होनें बताया कि उक्त तिथि के पहले दिनांक 04 अप्रैल 2022 को लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया जाना है। लेखा समाधान बैठक के पहले दिनांक 28 मार्च 2022 को सभी अभ्यर्थियों/ निर्वाचन एजेंटों एवं लेखे प्राप्त करने के लिए लगाए गए कार्मिकों के लिए एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया जा रहा है। जिसमें प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर को पूर्ण कराने की कार्यवाही की जाएगी। अतः उन्होंने समस्त प्रत्याशी और एजेंटों से अपेक्षा की है कि उक्त तिथि को संबंधित निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं संगत अभिलेख अवश्य लाएंगे। 28 मार्च 2022 को एकदिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रातः 11:00 बजे से होगा।
Comments
Post a Comment