शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के 91 वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को रोटरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन-
एम. ए. हक
कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के तत्वधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के 91 वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च 2022, बुधवार, प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक गेस्ट हाउस (डाक बंगला) पी.डब्ल्यू. परिसर, गांधी चौक, कसया में 'स्वैच्छिक रक्तदान शिविर' का आयोजन किया गया है। रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि रक्तदान एक महादान है, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर पर रक्तदान करने हेतु निम्नलिखित दूरभाष संख्या 9307940256, 9415433750, 9936571298 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। द्विवेदी ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस दिन हम सब अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इन वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment