अचानक आग लगने से महादलित बस्ती में पांच घर जलकर राख

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 मार्च 2022 को बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज सलहा बरियरवा वार्ड संख्या 15 महादलित बस्ती में रविवार की रात्रि करीब 12:00 बजे अचानक आग लग गई आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया और घर में रखे लाखो रुपए की संपति भी जलकर खाक हो गया।वही इस घटना की पुष्टि सलहा बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित वर्मा ने की है। वही मुखिया ने बताया की आग कैसे लगा है इसका पता नहीं चल पाया है।वही अग्नि पीड़ित जग राम, रामजतन राम, गरीब राम, टूनमुन राम, किशोर राम, ने बताया की रात को खाना कर हमलोग सो रहे थे अचानक आग लग गया आग इतना तेज था कि घर में रखे समान भी नही निकल पाया और देखते ही देखते सब जलकर खाक हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार