कांग्रेस एमएलसी प्रत्याशी आफाक अहमद ने जनप्रतिनिधियो के साथ की बैठक

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 मार्च 2022 को पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला बगहा एक प्रखंड  के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के कोट माई के  ईश्वर में परिसर में आज शनि वार को एमएलसी पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी आफाक अहमद ने चौतरवा कोट माई परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की बैठक की अध्यक्षता दिनेश यादव ने की ।जिसमे सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल रहे वही हालाकि बैठक में मुखिया बी डी सी व वार्ड सदस्यो ने वोट देने के लिए संकल्पित होने की बात कही इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयेश मंगलम सिंह, प्रवेश मिश्रा, व कांग्रेस कार्यकर्ता दिवाकर मिश्रा ,मनोज पटेल ,अशोक साह, कमलेश यादव ,आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार