बिजली के शर्ट सर्किट से लगी आग पांच घर समेत लाखो की संपति जलकर खाक।
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 27 मार्च 2022 को बगहा प्रखंड एक बसवारिया पंचायत के पूर्वी लगुनहा गांव में वार्ड संख्या 13 के शनि वार की रात्रि करीब 11 ,30 मिनट पर बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगने से पांच घर जल कर राख हो गई है। वही लाखो की संपति जल कर खाक हो गई।है। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीण के अधक प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, गया वही इस घटना पुष्टि बसवरिया पंचायत के बीडीसी पति प्रमोद साह व उप मुखिया नंद किशोर यादव, ने की है। उन्होंने बताया कि आग लगने से सूर्य गदी, सकीम गदी, पंडित गदी, दिल महम्मद गदी, मांशी गदी के घर जल कर राख हो गया है। घर में रखे कपड़ा ,अनाज, आभूषण, नगदी सहित लाखो की संपति जल कर राख हो, गई।
Comments
Post a Comment