अग्नि पीड़ितों को किया गया राशन का वितरण
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 28 मार्च 2022 को प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज बसवरिया वार्ड संख्या 13 में बीते दिनों लगी आग से 5 घर जल कर राख हो गया था।वही बसवरिया पंचायत के बी डी सी पति प्रमोद साह के द्वारा चावल दाल तेल आलू प्याज समेत अन्य खाद्य सामग्री पांचो अग्नि पीड़ितों के बीच वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment