जनसंपर्क के दौरान जनप्रतिनिधियों से एमएलसी उम्मीदवार ने मांगा समर्थन
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया प0 चंपारण के योगापट्टी प्रखण्ड परिसर में मंगलवार को एमएलसी उम्मीदवार अजय कुमार राव ने प्रखण्ड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जन- प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान एमएलसी उम्मीदवार अजय कुमार ने बताया कि आज भी क्षेत्र की जनता एमएलसी क्या होता है नही जानती,क्योकि अबतक एमएलसी चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों ने केवल भोले-भाले जनप्रतिनिधियों से वोट लिया और उनके बीच से गायब हो गए किन्तु इस बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जागरूक हो चुके हैं और वे अपने ही बीच के प्रतिनिधि को इस चुनाव में अपना भरपूर समर्थन कर रहे हैं। वही बैठक के दौरान मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने एमएलसी उम्मीदवार अजय कुमार राव को समर्थन करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया साथ ही अजय कुमार राव ने मौजूद जनप्रतिनिधियों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की बता दें कि इस बार एमएलसी का चुनाव काफी दिलचस्प होगा, क्योकि एमएलसी चुनाव में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मधुबनी प्रखंड के धनहा पँचायत से दूसरी बार वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए अजय कुमार राव चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। हालांकि मौजूदा जनप्रतिनिधियों की ओर से इस बार यह सुनने को मिल रहा है कि अबतक एमएलसी चुनाव में किसी दल के ही उमीदवार बनते आ रहे हैं किंतु इस बार जनप्रतिनिधियों के बीच से निर्दलीय एक वार्ड सदस्य एमएलसी चुनाव में उतरा हुआ है जो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के पहली पसंद बन गए हैं।
Comments
Post a Comment