आग मे चार घर जलकर राख, लाखो की सम्पत्ति खाक
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण जिला अंतर्गत नौतन अंचल के धूमनगर कोहरा टोला गांव मे शनिवार की सुबह अचानक लगी आग मे चार घर जलकर राख हो गया है। वही लाखो की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई है। ग्रामीण की सुचना पर पहुंची अग्निशमन के कर्मीयो व ग्रामीण के अथक प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक विजय भगत, संजय भगत, टुनटुन भगत और मु0 रामकली देवी के घर जलकर राख हो गए है। घर मे रखे कपड़ा, अनाज, आभूषण, नगदी सहित लाखो की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी भीषण आग ने सर से छत और खाने-पीने का निवाला छिन लिया है। ग्रामीणो के द्वारा आग लगने की वजह शर्ट-सर्किट बताई गई है। बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई।
Comments
Post a Comment