मार पीट में जख्मी एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत रामकोला थाना प्रभारी लाइन हाजिर

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 20 मार्च 2022 को ग्राम कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर में बाबर अली पुत्र स्व0 सूबेदार को उनके विपक्षी 1.अजिमुल्लाह पुत्र स्व0 हवलदार, 2.आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, 3.सलमा पत्नी छोटेलाल, 4.ताहिद पुत्र ईशा सा0 कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर द्वारा मार-पीटा गया था, जिसमें बाबर अली को गम्भीर चोटें आयी थी। बाबर अली की ईलाज के दौरान दिनांक 25.03.22 को मृत्यु हो गयी प्रकरण में मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 63/22 धारा 323/504/452 /336/308 भा0द0वि0 बनाम अजीमुल्लाह आदि 04 नफर उपरोक्त पंजीकृत है। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की संयुक्त जांच में पाया गया कि पूर्व में भी माह फरवरी में इनके बीच नाली आदि को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसमें 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी पुन: दिनांक 20.03.22 को उक्त घटना घटित होने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक द्वारा त्वरित गति /तत्परता से कार्यवाही न करते हुए अपने पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण श्री दुर्गेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक रामकोला को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन कुशीनगर सम्बध्द किया गया है। प्रकरण में नामजद 02 अभियुक्तों आरिफ व ताहिद की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है।
 

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार