आंगनबाड़ी कार्यकत्री व प्रभारी सहायक अध्यापक सहायक अध्यापक की एक दिवसीय ट्रेनिंग हुई संपन्न
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया में आगनबाड़ी कार्यकर्ती व प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की0-5बर्ष तक के दिव्यांग बच्चों शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग हेतु प्रशिक्षण आज सुबह 31-3- 2022 दिन बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नेबुआ नौरंगिया पर खंड शिक्षा अधिकारी नौरंगिया के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय पर सुबह 10:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक 2 बैचों में संपन्न हुआ इसमें प्रशिक्षणकर्ता श्री बागेश्वरी मिश्रा ए आर पी श्री अवधेश राव प्रधानाध्यापक श्री पहलाद गुप्ता श्री इंद्रजीत यादव श्री अनूप कुमार विशेष शिक्षक के अलावा बीआरसी कंप्यूटर ऑपरेटर श्री भगवान प्रसाद ,प्रवीण कुमार मिश्रा अच्छा मित्र की देखरेख में संपन्न हुई प्रशिक्षण के क्रम में निःशक्कता के प्रकार फूल की पहचान के लक्ष्मण चेक लिस्ट एवं समर्थ ऐप पर चर्चा किया गया।
Comments
Post a Comment