सिद्ध पीठ बगही धाम में हुआ भाजपा और निषाद पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
नवनिर्वाचित विधायक बिबेकानन्द पाण्डेय ने किया कार्यकर्त्तावो को सम्मानित कार्यकर्त्तावो ने किया जोरदार स्वागत
कुशीनगर: जनपद के विकाश खण्ड नेबुआ नौरंगिया के सिद्ध पीठ बगही धाम मे भारतीय जनता पार्टी + निषाद पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक बिबेकानन्द पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया नवनिर्वाचित विधायक ने कहा की इस चुनाव मे खड्डा विधानसभा के सभी जनता का काफी योगदान रहा है उन्होंने साफ कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के विकास में अहम भूमिका निभाता है व्यक्तित्व विकास जीवन को अधिक सफल, प्रभावी, कार्यक्षम व अर्थपर्ण बनाता है। व्यक्तित्व विकास सफल जीवन का मंत्र है क्योंकि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। इससे ही हमारा सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन अर्थपूर्ण बनता है और यह जीत खड्डा विधानसभा की जनता की जीत है है भाजपा और निषाद पार्टी का एक एक कार्यकर्ता का संगठन में शत प्रतिशत योगदान रहा है उन्होंने कहा की मै हमेशा ही लोगो के लिए संघर्ष किया हु और दिन रात जनता की सेवा के लिए आगे रहा हु यह बात मै नहीं पूरी जनता जानती है मै वादा करने वाला नेता नहीं हु मै इस खड्डा विधानसभा मे इतना अच्छा विकाश कर के देखाऊंगा की जिले ही नहीं पुरे प्रदेश के जनता जानेगी वहा पर उपस्थिति कार्यकर्त्तावो ने अपने नवनिर्वाचित विधायक को फुला माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान रवि तिवारी मुन्ना मधेसिया सुनील शर्मा रोहन गुप्ता बिनोद साहनी बी एन पाण्डेय आनन्द दुबे जनार्दन शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।
Comments
Post a Comment