कुम्हार जाति के कामगारों में वितरित हुआ निःशुल्क विद्युत चलित चाक
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 28 मार्च 2022 को कुम्हार जाति के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। इस क्रम में माटी कला बोर्ड के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद कुशीनगर में नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड कसया में जिले के माटी कला से जुड़े 81 कामगारों को निशुल्क विद्युत चालित चाक वितरित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य मा0 हरीलाल प्रजापति ने माटी कला के कामगारों को मिट्टी से बने उत्पाद को और अधिक आकर्षक डिजाइनो में तैयार करने के सम्बंध में आवश्यक सुझाव दिए गये एन0पी0 मौर्य परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर व ए0 के0 पाल जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर द्वारा माटी कला से जुड़े कामगारों को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के माध्यम से संचालित योजनाओं तथा मिट्टी से बने उत्पाद के दैनिक प्रयोग में लाने के लिए तथा उनकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर डॉ0 महेश प्रजापति, मा0 सदस्य के प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति,कृष्ण मुरारी पांडे रामकृपाल यादव सहित कामगार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment