तीन दिन से लापता हुई युवती का शव कुवे में मिला


लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गावँ के पकडियहवा टोले में कुएं में डूबने से एक 16 वर्षीय युवती की मौत हो गयी है। युवती के परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने पर दिए गए तहरीर के अनुसार उक्त बालिका 25 मार्च की सुबह 04 बजे घर से अचानक लापता हो गई सभी सम्भावित स्थानों पर काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली तो उसके परिजनों ने स्थानीय थाने पर उसके लापता होने की तहरीर दें दिया स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों के द्वारा भी पूछताछ करके खोजबीन किया गया लेकिन उक्त बालिका कही नहीं मिली मंगलवार की सुबह उक्त गांव निवासी अर्जुन कुशवाहा के घर के पास जर्जर अवस्था ने स्थित कुएं से दुर्गन्ध आया तो, गांव के ही कुछ लोग उक्त कुवे के पास पहुंचे तो उसमे उस युवती का शव दिखाई दिया ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की चर्चा सारेआम होने पर स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस ने परिजनों के सहमति से पंचनामा बनवाकर लाश उनके सुपुर्द कर दिया उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को एक युवती का शव कुवे में मिला मृतिका के परिजन कानूनी कार्यवाही नही चाहते थे। उनकी स्वीकृति के आधार पर पंचनामा बनवाकर लाश को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार