आवास सहायक को शराब के मामले मे फसाने की आवास सहायक को शराब के मामले मे फसाने की साजिश, आवास सहायक के बयान पर हुई प्राथमिकी दर्ज
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के पतिलार पँचायत में रविवार को पँचायत के आवास सहायक गूँजन कुमार की बाइक से पुलिस ने एटपीएम नामक दो पीस विदेशी शराब बरामद किया है। वही इस मामले में आवास सहायक ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पँचायत के वार्ड संख्या 10 में काम कर रहा था उसी क्रम में वार्ड सदस्य सुगन यादव ने बाइक की चाबी मांगी और बाइक लेकर फोटो कॉपी कराने गए फिर बाइक वापस करने के बाद पुलिस को बुलाकर हमें शराब कांड में फंसाने का प्रयास किया गया हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए आवास सहायक के बयान पर वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। मामले में चौतरवा थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि आवास सहायक को रहस्यमय ढंग से शराब कांड में फंसाने का प्रयास किया गया है जिसके मद्देनजर आवास सहायक के बयान पर पतिलार पँचायत के 10 नम्बर वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के पीछे वार्ड सदस्य के साथ कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं जिसकी पुलिस गम्भीरता से जांच में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment