माह अप्रैल में सेवानिवृत्त होंने वाले कार्मिकों का प्रपत्र 15 अप्रैल तक पोर्टल पर कराएं अपलोड

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2022 को वरिष्ठ कोषाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि अप्रैल 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कार्मिकों के पेंशन प्रपत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर के बिलम्बतम 15 अप्रैल 2022 तक ई-पेंशन पोर्टल पर अपलोड कराया जाना नितांत आवश्यक है, ताकि सेवानिवृत्ति तिथि तक पेंशन प्राधिकार पत्र निर्गत किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस निमित्त अपर मुख्य सचिव, वित्त उ0प्र0 शासन द्वारा पेंशन भुगतान सम्बन्धी समीक्षा प्रत्येक दिन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से की जा रही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी को अवगत कराया है कि माह अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रपत्रों का अग्रसारण कर के ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से संयुक्त निदेशक पेंशन गोरखपुर के कार्यालय में 15 अप्रैल 2022 तक एवं प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से अपलोड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि पेंशन भुगतानादेश सेवानिवृत्ति के पूर्व निर्गत किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन