जिला मजिस्ट्रेट ने किया 4 अभियुक्तों को जिला बदर

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2022 को जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध संबंधित थाने में गंभीर अपराध पंजीकृत हैं, को लोक शांति के दृष्टिगत गुंडा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिला बदर किया गया है। उक्त के क्रम में दुर्गेश कुशवाहा पुत्र रंजीत कुशवाहा ग्राम कंठी छपरा थाना जटहां बाजार को जनपद देवरिया के लिए, सचिन उर्फ मोल्हू पुत्र राम लखन ग्राम रामपुर सोहरौना थाना कोतवाली हाटा को जनपद महराजगंज के लिये,  संतोष यादव पुत्र हरिनारायण ग्राम छहूँ थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए व राम आशीष पुत्र सीताराम ग्राम सपही टंडवा थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए जिला बदर किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन