जाली नोट 43500 रूपए बरामद जॉच में जुटी चौतरवा के पुलिस

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 अप्रैल 2022 को बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतीलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में 43500 रुपया नकली नोट बरामद, किया गया, है। इस बाबत उक्त गांव निवासी शिवराज यादव ने थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति उसके पास गया।उक्त राशि के ₹500 की 87 नोट दिया शिवराज ने अपने खाता से उसके बदले रुपए ट्रांसफर कर दिया परंतु जैसे ही वह बैंक में गया तो पता चला कि सभी नोट नकली है। तुरंत उसने उस व्यक्ति को पकड़ा जिसने रुपए दिए थे वह व्यक्ति भी उससे बताया कि कोई आन व्यक्ति ने उस रुपया दिया है। पूरा मामला थाना तक पहुंचा इस बाबत थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले को सधनता से जांच की जा रही है। पूरे मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की प्रयास की जा रही है। फिलवक्त दो लोगों से पूछताछ जारी है शीघ्र ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा वही नकली नोट जब्त कर ली गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन