नाव हादसा ,तीन की मौत 7 का किया गया रेस्क्यू यूपी बिहार सीमा पनियहवा

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 13 अप्रैल 2022 को पश्चिम चम्पारण यूपी बिहार सीमा के पनियहवा नारायणी गंडकी नदी में नाव हादसा खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर गांव के समीप बड़ी गण्डक नदी से बलुईया रेता में छोटी नाव ( डेंगी) से गेहु काटने जा रहे एक पुरुष समेत 10 किशोरी व महिलाओं की नाव पलट गयी। जिससे 10 लोग डूब गये, वही मौजूद मछुआरों ने डूब रहे 10 में से 7 लोगों को नदी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुची एसडीएम खड्डा उपमा पाण्डेय व तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने खड्डा व हनुमानगंज पुलिस के संग लापता एक महिला व दो किशोरियों को मछुआरों के सहयोग से छान बीन कर करीब तीन घण्टे अथक प्रयास के बाद कुछ दूरी से बाहर निकाला। तीनों को खड्डा पुलिस पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तपश्चात जानकारी पर डीएम एस राजलिंगम, एस पी सचिन्द्र पटेल पहुचकर स्थलीय निरिक्षण किया
बुद्धवार को सुबह करीब 7:30 बजे हनुमानगंज थाना के बोधीछपरा निवासी मिश्री निषाद हनुमानगंज थाना के ही नगर पंचायत छितौनी के पथलहवा मोहल्ला के गुडिया खातुन 17 वर्ष, सोनिया 17वर्ष, कुमकुम 16 वर्ष, हुस्नारा16 वर्ष, रविया 16 वर्ष, नूरजहा 18 वर्ष, गुलशन 16 वर्ष व दो महिला आसमा खातुन 35 वर्ष, सूरमा खातुन 55 वर्ष को मछुआरों की डेंगी से खड्डा थाना के गेठियहवा मौजा में स्थित बलुईया रेता में स्थित गेहु की फसल काटने के लिये सालिकपुर गांव के समीप रेलवे बन्धा के नोज पर मौजुद मछुआरों की नाव( डेंगी) पर मिश्री निषाद स्वयं बैठ कर नाव खेवने लगा नाव जैसे ही नदी की बीच धारा में गयी तो नाव में पानी भरने लगा नाव को डूबने की आशंका पर भयभीत सवार महिलाओं ने बचने के लिये नदी में कुद गये फिर वे नदी की गहराई में डूबने पर चिल्लाने की आवाज पर पहुचे सालिकपुर गांव निवासी मछुआरा तुफानी चौहान ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ नदी में कुद कर डूब रहे 7 महिलाओं व किशोरियों की जान बचाई वही 2 किशोरी व 1 महिला को नदी से नही निकाल सके डूबने की सूचना सालिकपुर चौकी के पुलिस को लगते ही क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गयी एसडीएम उपमा पाण्डेय, विधायक विवेकानन्द पाण्डेय, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी समेत खड्डा व हनुमानगंज की पुलिस भी मौके पर पहुच गयी जो स्थानीय मछुआरों की सहयोग से करीब 3 घण्टे बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया जिसको एसडीएम व तहसीलदार के पंचनामा के बाद खड्डा पुलिस पोस्टमार्टम के भेज दिया फिर डीएम एस राज लिंगम व एस पी सचिन्द्र पटेल ने मौके पर पहुचकर स्थलीय निरिक्षण कर घटना की जांच के एसडीएम उपमा पाण्डेय को निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन