प्रेमी और प्रेमिका का पेड़ से लटका मिला शव,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बेतिया दिनांक 13 अप्रैल 2022 को पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले के  बैरिया थाना अंतर्गत सूरजपुर पंचायत के मोतीपुर सरेह में. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच डेढ़ साल प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक चार दिन पहले ही बेंगलुरु अपने घर लौटा था. मृत युवक की पहचान बैरिया के पखनाहा डुमरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी राजेश पटेल के 21 वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार के रूप में की गई है.युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है. साजिश के तहत हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया. इधर, लड़की के पिता ने लड़के पक्ष के लोगों पर इसी प्रकार का आरोप लगाया है. मृत लड़की की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के फूल देव मास्टर टोला के हीरा प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बैरिया थाना पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया हैं. मृत लड़के के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. शीशम के पेड़ से दोनों का शव लटका हुआ मिला था. दोनों शव एक ही बराबर में दिख रहा था. लड़के के पॉकेट से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है.वही, इस हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसे ऑनर किलिंग भी माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो लड़की के दरवाजे से मृत लड़के का बाइक बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़का लड़की से मिलने आया था. उसी दौरान यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन