जीत के बाद पहली बार मझौलिया पहुंचे एमएलसी सौरभ कुमार का भव्य स्वागत

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण के अंतर्गत मझौलिया के आशीर्वाद उत्सव भवन में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला पहनाकर सौरभ कुमार का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर एमएलसी सौरव कुमार ने कहा कि 18 वर्षों से चली आ रही है एनडीए की जीत को कार्यकर्ताओं के बदौलत ही ध्वस्त किया गया इस समारोह में शामिल धोकराहा पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट करमवा के मुखिया मोहन गुप्ता महा नागनी पंचायत के सरपंच शेख मोहम्मद मुस्ताक शेख मझरिया के  मुखिया हीरालाल यादव किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सतोष कूमार को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान का दायित्व हमारा है और कहा कि सिस्टम को बदलना ही मेरा पहला कर्म पर कर्तव्य होगा इस स्वागत समारोह में हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार