पातीलार में बाइक से हुई जोरदार टक्कर एक महिला की मौत एक महिला गंभीर रूप से हुई, घायल

प्रमोद साह की रिपोर्ट
पश्चिमी चंपारण बगहा
बिहार: दिनांक 15 अप्रैल 2022 को चौतरवा बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतीलार चैनपुर मुख्य मार्ग में गुरुवार की संध्या करीब 6:30 बजे के आस पास पतीलार से चौतरवा की ओर तेज गति से जा रहा एक बाइक सवार ने चौतरवा की ओर से आ रही दो महिलाएं को मारी जोरदार टक्कर जिसमें एक महिला की हुई, मौत तथा दूसरी महिला घायल हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया स्थानीय लोग ने चौतरवा थाना को सूचना दी जिसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्त महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहाअनुमंडील अस्पताल भेजा और घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लगुनाह चौक निवासी मूस दास की पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला की इलाज के लिए बगहा भेजा गया है। तथा दुर्घटना में शामिल बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन