नहीं थम रहा छोटी गंडक के काशी छपरा घाट पर अवैध बालू खनन का धंधा
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना क्षेत्र रामकोला के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी खोटही के अंतर्गत छोटी गंडक में काशी छपरा घाट पर लगातार बालू का अवैध खनन का धंधा चल रहा है जिस पर जिला खनन अधिकारी और स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुई छोटी गंडक के काशी छपरा घाट पर जहां विगत कुछ दिनों से लगातार अवैध बालू खनन किया जा रहा है खोटही पुलिस चौकी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जब उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छोटी गंडक में खनन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। उसके बावजूद भी खुलेआम दबंगों द्वारा काशी छपरा घाट पर अवैध बालू खनन कराया जा रहा है जिस पर पुलिस एवं खनन विभाग दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं सूत्रों की माने तो दिन में यहां पर बालू निकाला जाता है और रात में जनपद के दो तीन थानों में बालू का सप्लाई यहां से किया जाता है जिसमें थाना रामकोला थाना नेबुआ नौरंगिया थाना कप्तानगंज काशी छपरा घाट से बालू निकलवा कर दबंगों द्वारा इन तीनों थानों के अंतर्गत बालू का सप्लाई किया जाता है जब इस संबंध में थाना प्रभारी रामकोला से दूर भाषा के माध्यम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है।
Comments
Post a Comment