निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण
एम. ए. हक
कार्य की धीमी प्रगति पर अपर जिलाधिकारी ने जाहिर की नाराजगी
निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
कुशीनगर: दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा आज निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिला अस्पताल के पास निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज की शाखा का निरीक्षण किया गया उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर ओम प्रकाश वर्मा तथा सीनियर साइट इंजीनियर दिलशाद अहमद के द्वारा बताया गया कि नर्स हॉस्टल G+5 अर्थात ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त 5 फ्लोर का बन रहा है। इसमें 50 की क्षमता है। इस संदर्भ में द्वितीय फ्लोर का लिंटर शुरू हो चुका है।मेडिकल अस्पताल के संदर्भ में यह जानकारी दी गई कि यह G+8 (ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त 8 फ्लोर का ) है, जिसकी क्षमता 300 बेड की है, यहां फाउंडेशन का कार्य शुरू है। अपर जिलाधिकारी ने कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए इस क्रम में रामपुर फॉर्म के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण अपर जिलाधिकारी के द्वारा किया गया उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र दत्त से निर्माण कार्यों की जानकारी ली इस संदर्भ में प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा यह बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में अकैडमिक ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल रेजिडेंस बिल्डिंग मैं प्लिंथ लेवल का कार्य पूर्ण हो चुका है, तथा इंटर्न हॉस्टल में प्लिंथ लेवल का कार्य चल रहा है। बाउंड्री वॉल के संदर्भ में 40% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया यह मेडिकल कॉलेज 350 छात्रों की क्षमता का कॉलेज है, जिसमें बॉयज हॉस्टल में 180 गर्ल्स हॉस्टल में 120, इंटर्न होस्टल में 50 विद्यार्थियों की क्षमता है। संबंधित कार्यों का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि बरसात आने वाला है अतः कार्यों में तेजी लाई जाए उन्होंने निर्देशित किया कि मैन पावर बढ़ाकर कार्यों को गति प्रदान किया जाए।
Comments
Post a Comment