एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली, बच्चों ने अभिभावकों को किया जागरूक
कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सभा मड़ार बिंन्दवलिया  के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोनिया पट्टी  के बच्चों के द्वारा आज सुबह स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाला गया। स्कूल चलो अभियान रैली को विद्यालय कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर ग्राम सभा के टोले टोले क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंचा बच्चों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बच्चो द्वारा "एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा" "शिक्षा से देश हो जगाएगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे" "मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाव"हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी पापा का मान बढ़ाएंगे" सहित अन्य नारा भी लगाया गया रैली के माध्यम से गांव में जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में नाम लिखाने एवं भेजने की अपील की गई इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लायक सिंह कहा कि शिक्षा हमें योग्य नागरिक बनाती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने बच्चों खासकर लड़कियों को स्कूल जरूर पढ़ने भेजें कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा है कि हर लड़का लड़की स्कूल पढ़ने जरूर जाय। इसी लिए सरकार कक्षा आठ तक की लड़कियों, लड़कों को मुफ्त शिक्षा के साथ उनको मी डे मील, नि:शुल्क पुस्तकें, बैग, ड्रेस, जूता मौजा आदि सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें। प्राथमिक शिक्षा के बाद उनको उच्च शिक्षा भी दें इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लायक  सिंह, अनिल  सिंह सहायक अध्यापक भीम प्रकाश  सहायक अध्यापक आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन