बुलडोजर की मदद से कराया गया गंडक कालोनी

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिना बल प्रयोग किए बुलडोजर की मदद से कराया गया बगहा दो स्थित गंडक कॉलोनी को प्रशासन ने कराया खाली
बिहार: दिनांक 28 अप्रील 2022 को पश्चिम चम्पारण बिहार कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों द्वारा गंडक कॉलोनी को अतिक्रमण किया गया था, जिसे गुरुवार को प्रशासन के मौजूदगी में बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर गंडक कॉलोनी को प्रशासन द्वारा बुलडोजर की सहायता से खाली कराया गया वहीं प्रशासन द्वारा 100 से अधिक पुलिस और वरीये पदाधिकारी गंडक कॉलोनी को खाली कराने के लिए दिनभर मौजूद रह अतिक्रमण मुक्त कराया एसडीएम ने बताया कि गंडक कॉलोनी निवासियों द्वारा नियमित नोटिस के बाद स्वेच्छा से गंडक कॉलोनी को खाली कर दिया गया जिसके लिए प्रशासन को पुलिस बल का प्रयोग नहीं करना पड़ा एसडीएम व डीसीएलआर मोहम्मद इमरान ने बताया कि गंडक कॉलोनी की भूमि को पुलिस लाइन के लिए आवंटित कर दिया गया है। जिसको लेकर गुरुवार को अंतरिम नोटिस के बाद प्रशासन का बुलडोजर गंडक कॉलोनी में पुलिस बल की मौजूदगी में चला कर खाली कराया गया गंडक कॉलोनी को खाली कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों जिसमें एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, बगहा दो अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव, एसपी अभियान दिवेश मिश्रा, आरो दीपक कुमार, सहायक अभियंता संजय कुमार सुमन, कनीय अभियंता, जीवन प्रकाश , पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव, एएसआई मनोज प्रसाद, कई इंस्पेक्टर, एसआई के साथ 90 पुलिसकर्मी गंडक कॉलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन