देशी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 15 अप्रैल 2022 को सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार बगहा जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना की पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर पकड़ी सोता के पास छापेमारी कर चौदह लीटर आठ सौ एम एल देशी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर नवलपुर थाना क्षेत्र के रमना रेता जमदार चौधरी का पुत्र सुरेश चौधरी तथा झारखंड के साहेबगंज थाना स्थित छोटी कुदरजना गांव निवासी राधे सिंह का पुत्र गनपत कुमार बताया गया। गनपत कुमार का हाल मुकाम बथुवरिया थाना क्षेत्र चन्दराहां रुपवलिया बताया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार द्वारा प्राप्त सुचना के आलोक में छापेमारी की गई इस दौरान सुरेश चौधरी के थैले से प्लास्टिक की पाॅलथीन में चार सौ एम एल की बारह पैकेट तथा गनपत कुमार के पास से गैलन में दस लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment