पृथ्वी दिवस पर बृक्षारोपण करते पर्यावरण मित्र ग्रामीणों के साथ गजेन्दर यादव

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
एक दर्जन आंवला के पौधों का वृक्षारोपण तिरहुत नहर के बांध पर पर्यावरण मित्र गजेन्दर यादव ने किया
बिहार: दिनांक 22अप्रैल 2022 को प0 चम्पारण
बगहा में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य बगहा एक प्रखंड के महीपुर भतौड़ा पंचायत के अहिरवलिया के समीप तिरहुत नहर के बांध पर पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक दर्जन आंवला का पौधों का वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया पर्यावरण मित्र गजेंद्र यादव ने पौधे ही पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने का एकमात्र साधन है। जिस तरह धरती पर पेड़-पौधे तेजी से काटे जा रहे हैं। अगर उस अनुपात में लगाया नहीं गया तो प्रदूषण से मुक्ति पाना मुश्किल हो जाएगा। पेड़-पौधे सुरक्षित हैं,तो जन जीवन सुरक्षित हैं।जब तक पेड़-पौधे रहेंगे।मानव सभ्यता रहेगी।वही बगहा में प्रकृति की हर छटा समायी हुई हैं। यहां की हरियाली को कायम रखना हम सभी की जिम्मेवारी हैं साथ ही पृथ्वी को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना होगा तभी हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी।सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण बचाया जा सकता हैं।उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने हर साल कम से कम एक पौधा लगाकर पृथ्वी को बचाये रखने के लिए सहयोग करने का आह्वान किये मौके पर किना राम बाबा, हीरामन यादव, दीना चौधरी, सोनू साह, बीरबल सहनी, अमित कुमार, रामाधार कुमार, रामेश्वर राम, निर्मला देवी, चानकाली देवी, राजकुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन