ग्रामीण अंचल के बेरोजगार विभिन्न ट्रेडों में कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

एम. ए. हक
10 मई 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कुशीनगर में जमा करें आवेदन
जनपद के 150 बेरोजगारों का होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
कुशीनगर: दिनांक 29 अप्रैल 2022 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल ने बताया कि  उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण अंचल के बेरोजगार के लिए विभिन्न ट्रेडो में कौशल सुधार प्रशिक्षण मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र खजनी गोरखपुर के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसके लिए 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। जनपद को कुल 150 बेरोजगारों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें 125 अनुसूचित जाति तथा 25 सामान्य, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग के प्रशिक्षणार्थी होंगे उन्होंने बताया कि स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण योजना संचालित है जिसमें प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के समय चाय, नाश्ता, भोजन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन 10 मई तक कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड, नवल अकैडमी के ठीक सामने कसया जनपद कुशीनगर से प्राप्त कर आधार, पैन, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक पासबुक, के साथ समय से जमा कर सकते हैं। प्रति बैच 25 प्रशिक्षणार्थी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण होगा ।  विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर  7068729308 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन