पेट्रोल नापते समय लगी आग से तीन गुमटियां जलकर हुई खाक दुकानदार भी झुलसा


लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा घुघली मार्ग पर स्थित क्रांति चौराहे पर शनिवार रात्रि आठ बजे दिनेश चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया अपने पान की दुकान पर पेट्रोल भी बेचने का काम कर रहा था जैसे ही ग्राहक को पेट्रोल देने के लिए नापने लगा अचानक दुकान में आग लग गयी दिनेश जब तक दुकान से बाहर निकलता तबतक वह भी आग के चपेट में आकर झुलस गया दिनेश के दुकान के साथ बगल में नबीरसूल व वीरेंद्र यादव की भी गुमटी की दुकाने जलकर खाक हो गयी दुकानदारों के अथक प्रयास से आग बुझाई जा सकी लगभग लाखो का सामान जलकर भी राख हो गया है। दुकानदारों के सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेंस से दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार