शादी समारोह में निमन्त्रण देने आए हुवे व्यक्ति का बाइक चोरी

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा लुक्ष्मीपुर निवासी राजू पुत्र चंचल राजभर ने खड्डा थाने में तहरीर देकर शादी समारोह से गायब हुवे अपनी बाइक को ढूढने का गुहार लगाया है।
दिए गए तहरीर के अनुसार इनके पड़ोसी विश्वनाथ पुत्र शंकर जो कि खड्डा नगर के वार्ड नम्बर ग्यारह नेहरू नगर, काली मंदिर निवासी सुभाष पुत्र कन्हैया के सुपुत्री के शादी समारोह में निमन्त्रण देने आए थे। ये एक घर के समीप ही काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका नम्बर MP28BC 0728 को लॉक करके शादी के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए। इसी दरमियान बाइक चोरों ने इनकी व्यस्तता है भरपूर लाभ उठाते हुवे इनकी बाइक पर ही अपना हाँथ साफ कर दिए रात के करीब दो बजे जब इन्होंने ने उक्त जगह पर बाइक को नही देखा तो पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पुछताछ किया पर कुछ भी अता पता नही चल सका हार थककर इन्होंने खड्डा थाने में तहरीर देकर उक्त बाइक को ढूढने की गुहार लगाई है।
उक्त प्रकरण में खड्डा थाने के सीयूजी नम्बर पर थानाध्यक्ष से संपर्क करने का अनेको बार प्रयास किया पर मोबाइल कबरेज एरिया के बाहर होने के कारण सम्पर्क नही हो सका जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन